फिल्मे कैसे बनाई जाती है? || फिल्मे बनाने के लिए कौन कौन से Software इस्तेमाल किया जाते हैं?
फिल्मे बनाने के लिए कौनसे कैमरे इस्तेमाल किये जाते है ? (Which cameras are used to shoot movies ?)
दोस्तों फिल्मे बनाने के लिए 4k या 8k से ज्यादा Resolution वाले कैमरों का उसे किया जाता है फिल्मो में इस्तेमाल किये जाने वाले कमरों को cinematic camera भी कहा जाता है। जिनकी की video की Quality बद जाती है और दर्सकों को काफी पसंद आती है। कमरों का Resolution ज्यादा होता है तो जाहिर सी बात है की उनकी कीमत भी ज्यादा होगी। फिल्म बनाने के लिए जिन कमरों का इस्तेमाल किया जाता है उनकी कीमत 1.5 से ऊपर ही होती है लेकिन आप अगर एक यूटूबेर है तो 40 हज़ार के आस पास वाले DSLR कमरों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनकी Video Quality भी काफी बेहतर होती है।
ग्रीन स्क्रीन या ब्लू स्क्रीन क्या होती हैं और इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?
दोस्तों आपने बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग में देखा होगा ही हरे या फिर नीले परदे का इस्तेमाल किया जाता है जाता है फिर आपके मान में एक सवाल जरूर आता होगा की ये किस काम आता है ? तो दोस्तों ये हरे या नीले परदे किसी भी Scene के background को हटाने या बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आज कल फिल्मों में हरे परदे का इस्तेमाल कैमरे से शूट किये गए scenes और computer से बनाये गए scenes को आपस में जोड़ने के लिए भी किया जाता है जिन्हे हम स्पेशल इफ़ेक्ट कहते है ग्रीन परदे से बनायीं गयी फिल्मे काफी शानदार लगती हैं आप उदहारण के लिए Bahubali या Robot 2.0 को ले सकते है जिन्हे ग्रीन स्क्रीन और VFX की मदद से बनाया गया था इस तरह की फिल्मे बहुत ही शानदार होती हैं क्योंकि इन फिल्मो में हमें वो scene भी दिखाए जाते है जो असल संभव नहीं है या जिन्हे शूट करने में काफी खर्चा या हानि होती है लेकिन ग्रीन स्क्रीन की मदद से ये बहुत ही आसानी से हो जाता है।
फिल्मो की Editing के लिए कौन – कौन से सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जाते हैं ?(Which softwares are used in the editing of movies)
Top 10 VFX and Editing Software List
Dubbing की जरुरत क्यों पड़ती है ?
Dubbing करने के लिए कौन कौन से सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किये जाते हैं ? (Which Softwares are used for audio dubbing in movies or serials ?)
1. Adobe Audition
2. Magix music maker
3. WavePad
4. FL studio
5. Audacity
दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट, आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपकी की कोई सलाह हो तो हम तक जरूर पहुचाये आशा करते है की आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी ऐसे ही मजेदार पोस्ट के लिए बने रहिये हमरे साथ।
आप अपनी जीवन कहानी भी हमें हमारे E-mail पर भेज सकते फिर चाहे वो love story हो ,या कोई motivational story हो ,और हमारी website का हिस्सा बन सकते हैं।
हमें E-mail करेंtechoeduftd@gmail.com पर